Pages

Wednesday, December 25, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापजेयी की जयंती पर मरीजों को वितरित किए गए फल

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सुशासन दिवस के अवसर पर बुधवार को नीति आयोग के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय में रैन बसेरा के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित करके इस रैन बसेरा


का शुभारंभ किया गया है। इस रैन बसेरा में मरीजों के तीमारदारों के ठहरने व सोने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मरीजों के मध्य फल का भी वितरण किया तथा गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शैलेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके जतारिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, लेखपाल महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment