Pages

Monday, December 2, 2024

निर्माणाधीन सड़क में धांधली का आरोप, ग्रामीणों में रोष

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बन रही निर्माणाधीन पहाड़पुर मंडोली संपर्क मार्ग में निर्माणकार्य के दौरान जमकर धांधली जारी है। संस्था ठेकेदारों द्वारा जमकर लापरवाही उदासीनता धांधली की जा रही है। जिस पर ग्रामीणों ने धांधली के आरोप लगाते हुए पुनः जांच की मांग की है। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बन रही पहाड़पुर से मड़ौली संपर्क मार्ग जिसका कायाकल्प निर्माणकार्य कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी है। निर्माणकार्य के दौरान निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ताहीन मानकों के विपरीत एक इंच डामरीकरण का लेपनकर मिलीभगत कर ग्रामीणों ने संस्था ठेकेदारों पर लाखों का भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। पूर्व में ग्रामीणों की

सड़क निर्माण में धांधली पर नाराजगी जताते ग्रामीण।

शिकायत पर संबंधित अधिकारियों ने कार्य की जांच की थी। जिन पर ग्रामीणों के आरोप है कि मामले में लीपापोती करते हुए खानापूर्ति की गई। निर्माणधीन कार्य में लगातार धांधली की जा रही है। गांव के पप्पू सिंह, राजकरण, जय सिंह, विक्रम, जितेन्द्र सिंह, रिंकू धनपत आदि ग्रामीणों ने मीडिया से गुहार लगाते हुए पुनः जिला स्तरीय टीम गठित कर गुणवत्ताहीन मानक विहीन कार्य की जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस बाबत मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार शील ने बताया कि पूर्व में जेई भेजकर जांच कराई गई है। गुणवत्ता में सुधार कराया गया है। जानकारी मिली है कि टीम गठित कर पुनः जांच की जाएगी।


No comments:

Post a Comment