कन्या विवाह अनुदान, श्रम योगी मानधन आदि योजनाओं के बारे में बताया
बांदा, के एस दुबे । शहर के रामलीला मैदान में सोमवार को यूपीबीओसी बोर्ड की ओर से मजदूरों को तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान के तहत यह बताया गया कि गरीब मजदूरों को सरकार की ओर से तमाम लाभ देने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत और कर्मचारियों में रवि व योगेश ने लेवर अड्डे पर मजदूरों को यूपीबीओसी बोर्ड में पंजीयन, नवीनीकरण और, अटल आवासीय विद्यालय, कन्या विवाह अनुदान, श्रम योगी मानधन पंजीयन योजना के बारे में
लेबर अड्डे पर मजदूरों को पंप लेट वितरित करते हुए अधिकारी। |
जानकारी देते हुए पंजीयन कराने की बात कही। जागरूकता अभियान के दौरान पंप लेट का वितरण भी किया गया। पंपलेट में तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई। रामलीला मैदान लेवर अड्डे पर मौजूद मजदूरों ने कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ जानकारी के अभाव में नहीं मिल पा रहा है। जागरूकता अभियान के दौरान मौजूद अधिकारियों ने मजदूरों को कहा कि योजनाओं की जानकारी करें। श्रम कार्यालय पहुंचकर जानकारी हासिल करें और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment