Pages

Sunday, December 1, 2024

पुलिस ने श्रद्धालुओं को बांटा दो कुंतल लाई का डुढ़ा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की देखरेख में सीओ सिटी राजकमल ने कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, चैकी प्रभारी मंडी समिति श्यामदेव सिंह की मौजूदगी में सीतापुर मेला क्षेत्र में अगहन माह अमावस्या मेला पर दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को दो कुंतल लाई का डुढ़ा बांटा।

लाई का डुढ़ा बांटती पुलिस।

इसी क्रम में बालाजी मंदिर कर्वी ने कामतानाथ परिक्रमा मार्ग के भरत मिलाप मंदिर में 125 किलो पूड़ी व 125 किलो सब्जी श्रद्धालुओं को बांटा।


No comments:

Post a Comment