Pages

Wednesday, December 18, 2024

ब्लाकों व पंचायतों में समस्या समाधान के लिए आयोजित हों विशेष शिविर

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम होंगे आयोजित

19 से 24 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे शिविर

बांदा, के एस दुबे । गांवों में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए शासन के निर्देश पर सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने बताया कि सभी विकास खंडों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किए जाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक को संबोधित करते सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने बताया कि 19 से 24 दिसम्बर के बीच शासन के निर्देश पर सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी विकासखण्डों व ग्राम पंचायतों को निर्देश प्रदान किये गये हैं कि 19 दिसम्बर को शिकायतों का निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित करें। 22 दिसम्बर को ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी के लिए विशेष कैम्प आयोजित होंगे, जिसमें जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, कृषि तथा उद्यान
मौजूद अधिकारी

से सम्बन्धित आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जायेगा। 24 दिसम्बर को जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला में सप्ताह में किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी। 19 तारीख से 24 तारीख के बीच में आयोजित किये गये कार्यक्रमों की वेबसाइट पर गतिविधियों की अपलोडिंग भी सुनिश्चित कराई जाए।


No comments:

Post a Comment