Pages

Wednesday, December 18, 2024

प्राइमरी विंग ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस-डे

यूरो किड्स श्रीनाथ विहार और भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के बच्चों ने किया प्रदर्शन

सेंटा क्लाज के स्वरूप में बच्चों को वितरित किए गए तरह-तरह के उपहार

बांदा, के एस दुबे । बुधवार को यूरो किड्स श्रीनाथ विहार और भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के प्री-प्राइमरी विंग में क्रिसमस-डे का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथियों राम लखन कुशवाहा, चंद्रकला कुशवाहा, अकादमी निर्देशिका वृंदा जिनराल, प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी शिवेंद्र श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज राजेंद्र सिंह ने ईसा मसीह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर और केक काटकर किया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बच्चों ने लाल और सफेद रंग की पोशाक पहनकर माहौल को क्रिसमस के रंग में रंग दिया। यूकेजी कक्षा के बच्चों ने "सौदा खरा-खरा, गाने पर जोरदार प्रदर्शन किया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने हैप्पी न्यू ईयर गाने पर मनमोहक नृत्य किया। एलकेजी कक्षा के बच्चों ने डीएलई गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी। यूरो किड्स के सभी बच्चों ने मटरगस्ती, जूबी-जूबी व इति सी हंसी, गाने पर धमाकेदार नृत्य कर सभी को झूमने पर

क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चे

मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म की झांकी भी प्रस्तुत की। सेंटा क्लॉज के रूप में आए बच्चों ने ढेर सारे उपहार वितरित किए, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और खुशियों का माहौल बना रहा। शिक्षिकाएं कोपल यादव, मेहरुन्निशा, अंशिका त्रिपाठी, अंशिका श्रीवास्तव, संदीपिका तिवारी एवं मेनका गोस्वामी, कृतिका कश्यप, प्रियंका तिवारी, रिजवाना प्रवीन, संस्कृति जैन, संचिता श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने यह साबित कर दिया कि जब बच्चे और शिक्षक मिलकर मेहनत करते हैं, तो हर आयोजन यादगार बनता है। संस्था के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने इस कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और सभी शिक्षको को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने अतिथियों और अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया और बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दीं।


No comments:

Post a Comment