तिंदवारा गांव के सचिवालय पर आयोजित हुई चौपाल
पाइप लाइन बिछाने को तोड़ी गई सड़कें दिसंबर माह में करें दुरुस्त
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास खंड बड़ोखर खुर्द के तिंदवारा गांव स्थित सचिवालय में चौपाल का आयोजन किया गया। आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़कों की मरम्म्त प्रत्येक दशा में दिसंबर माह में पूरी कर ली जाए। चौपाल के दौरान मंडलायुक्त ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ग्रामीणों से वार्ता करते हुए
तिंदवारा गांव में चौपाल के दौरान बैठे आयुक्त, डीएम और सीडीओ व मौजूद ग्रामीण। |
जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को कोई परेशानी नही होने पाये। उन्होंने जल निगम द्वारा निर्माणाधीन पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य में विलंब होने पर निर्माण कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने और पाइप पेयजल लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क की मरम्मत प्रत्येक दशा में इस माह के भीतर पूर्ण कराये जाने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्प लगाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत दो गर्भवती महिलाओं को फल और पुष्टाहार का वितरण किया। बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। उन्होनें गरीब लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं, निशुल्क राशन
पानी की टंकी का निरीक्षण करते आयुक्त व डीएम। |
वितरण आदि की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिलाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 225 लाभार्थियों को आवास आवंटित हो गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना में 26 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि भेजी गयी है। उन्होंने एनआरएलएम के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों की आमदानी बढाने के लिए और अधिक सक्रिय कराते हुए लाभान्वित किये जाने के निर्देश बीएमएम को दिये। उन्होंने टीकाकरण, बीज वितरण, जननी सुरक्षा योजना एवं किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में लाभार्थियों को सीधे लाभ प्राप्त होने के सम्बन्ध में जानकारी ली। किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत 1891 लाभार्थियों को धनराशि का प्रेषण किया गया एवं जननी सुरक्षा में 160 लाभार्थी हैं। चैपाल में जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment