चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : देश के गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को भीषण ठंड के बावजूद एकत्रित हुए हजारों बसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर केन्द्रीय गृहमंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया। सदर तहसील पहुंचने पर यह जुलूस धरने में बदल गया। यहां बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने कहा कि देश की संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति व्यंगात्मक बयान दिया है। यह बयान अमर्यादित है। केन्द्रीय गृहमंत्री को बाबा साहब विरोधी टिप्पणी को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौंग्रेस, सपा व भाजपा कोई भी बाबा साहब के करोड़ों अनुयायियों की हितैषी नहीं है। ऐसे में बाबा साहब के नाम पर छलावापूर्ण राजनीति करने वालों से सावधानी जरूरी है। धरने के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा गया। इस मौके पर बसपा नेता बल्देव प्रसाद वर्मा, पूर्व विधायक चन्द्रभान सिंह पटेल, अधिवक्ता कौशलेन्द्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन निषाद, जमुना पाल, जिला पंचायत सदस्य शिवऔतार त्रिपाठी, अनिल कुमार कोल, प्रमोद वर्मा, जगदीश यादव, सोनपाल वर्मा, वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, दरबारी लाल, जगदीश वर्मा, राजकमल वर्मा, रवि यादव, शारदा प्रधान, रामनरेश प्रधान, बृजमोहन वर्मा, शिवबाबू गर्ग, फूलचन्द्र खंगार, प्रेमशंकर वर्मा, राजकुमार वर्मा, कुलदीप पटेल, शंकर बाबा, अरुण कुमार पाल, वीरेन्द्र कुमार पासी, चैतूराम वर्मा, इकाराम वर्मा, फूल कुमार वर्मा, मेहरबान प्रताप, रामभजन वर्मा, जगदीश पटेल, रावेन्द्र वर्मा, मइयादीन वर्मा, शिवबरन वर्मा, बबलू वर्मा, धानी प्रसाद निषाद, लाल सिंह पटेल, रोहित पटेल, विनय कुमार पाल, गया प्रसाद सविता, शारदा प्रसाद वर्मा, अवधेश बख्शी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment