Pages

Saturday, December 21, 2024

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बकरी चोर

दो तमंचा, कारतूस व कार समेत चोरी के सात बकरी-बकरा बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । राधानगर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान तीन बकरी चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस व कार समेत चोरी के सात बकरी-बकरा भी बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा करने पर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी करके कार को रूकवा लिया। कार से तीन बकरी चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए शातिर चोरों ने अपने नाम शोएब व सुहेल पुत्रगण नवाब निवासीगण ऐलई थाना खागा व असलम उर्फ गुलाम

पुलिस टीम की गिरफ्त में बकरी चोर।

पुत्र स्व0 सुबराती निवासी लक्ष्मनपुर थाना राधानगर बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने दो तमंचा व कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी के सात बकरी-बकरा भी बरामद किए हैं। जिनको चोरों ने अलग-अलग स्थानों से चुराया था। पुलिस ने राधानगर थाने पर मु.अ.सं. 180/2024 धारा 317 (2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर तीनों को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में राधानगर थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, लाल बहादुर, अजीत सिंह, कांस्टेबल राजू सिंह, राज किशोर, मंजीत कुमार सोनकर, विवेक कुमार शुक्ला के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन कुमार मिश्रा, अतुल कुमार त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह पटेल, राहुल कुमार व बृजेश कुमार पाल शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment