Pages

Monday, December 30, 2024

बरहा के हनुमान मंदिर में जिला प्रशासन ने कराया भंडारा

श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टीआर ने सोमवार को पौष माह की सोमवती अमावस्या मेला पर भगवान श्रीराम की तपोस्थली में आये श्रद्धालुओं को बरहा हनुमान मंदिर परिक्रमा पथ में जिला प्रशासन के आयोजित भंडारा में प्रसाद बांटा गया। वहीं, इसके पूर्व जिलाधिकारी, चिकित्साधिकारी व अन्य अधिकारियों ने कामतानाथ की पूजा-अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाया। डीएम ने कहा कि पौष माह की सोमवती अमावस्या मेला दौरान तीर्थक्षेत्र में आये श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने प्रसाद की व्यवस्था कराई है। परिक्रमा पथ पर बरहा हनुमान मन्दिर पर प्रसाद बांटा गया। साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल आदि

पूजा-अर्चना करते डीएम।

व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में तैनात सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। मुस्तैदी से अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न करायें। प्रसाद वितरण में कामदगिरि पर्वत आरती स्थल के  विपिन विराट जी महाराज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव, आरआई राहुल पांडेय, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, कामदगिरि नगर सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment