Pages

Monday, December 30, 2024

मुख्य बाजार की सड़क को अतिक्रमणकारियों ने फिर घेरा, आवागमन हुआ मुश्किल

जिला प्रशासन के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, फिर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की जरूरत

दुकान का आधा सामान सड़क पटरी पर रखकर व्यापार कर रहे हैं दुकानदार

बांदा, के एस दुबे । मुख्य बाजार अतिक्रमण के पंजे में फंस गया है। मार्ग दोनो ओर से संकरा हो जाने की वजह से आवागमन मुश्किल हो रहा है। दुकानदारों ने सड़क के दोनो फुटपाथों पर कब्जा कर लिया है। इससे बाजार में आने वाले लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने अभी हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, सड़क पटरी साफ कराई थी, लेकिन एक बार फिर से अतिक्रमणकारी काबिज हो गए हैं। शहर के महेश्वरी देवी से लेकर अमर टाकीज चौराहे तक जाने वाले मार्ग में सड़क के दोनो ओर दुकानदारों ने सड़क पटरी पर कब्जा कर लिया है। दुकान सामान दुकान से ज्यादा सड़क पर रखा हुआ है। इसके चलते मार्ग संकरा हो गया है। आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिन बाजार के मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रहती है। मनिहारी चौक के बाद दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। सड़क किनारे खुलीं तमाम जूते-च्पपल, जनरल स्टोर ओर कपड़े आदि की दुकान किए लोगों ने सड़क पटरी पर दुकान का सामान रख दिया है। संकरे हो चुके मार्ग में आवागमन के दौरान पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने पिछले दिनो अभियान चलाकर सड़क पटरी पर किया गया अतिक्रमण हटवाया था, लेकिन अभियान बंद होते ही अतिक्रमणकारी फिर से सड़क पटरी पर काबिज हो गए हैं। अतिक्रमणकारियों को प्रशासन का जरा भी भय नहीं है। दुकानदारों की इस मनमानी का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। शहरवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से एक बार फिर से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है।

मुख्य बाजार की गलियों में अतिक्रमण के बीच से गुजरते लोग।

हथठेलिया लगाने का तीन हजार रुपया महीना किराया

बांदा। सड़क पटरी पर अतिक्रमण करने के बाद दुकानदारों ने एक गोरखधंधा और शुरू किया है। दुकान के सामने अगर कोई हथठेलिया में सामान रखकर बेचने का काम करता है, तो उसे तीन हजार रुपया महीना किराया देना होता है। यह किराया उस दुकानदार को हथठेलिया दुकानदार के द्वारा दिया जाता है, जिसकी दुकान के सामने वह अपनी हथठेलिया लगाता है। महेश्वरी देवी चौराहे से लेकर मुख्य बाजार, मनिहारी चौक और कैथी बाजार इलाके में यह गोरखधंधा किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment