Pages

Monday, December 16, 2024

विद्यालय की जमीन पर कालोनी निर्माण रोके जाने की मांग

विद्यालय की प्रबंध कमेटी ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर तहसील के ग्राम मिट्ठनपुर खुराना में विद्यालय की जमीन पर तत्कालीन प्रबंधक द्वारा कराए जा रहे सरकारी कालोनी निर्माण को रोके जाने की मांग को लेकर प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। श्रीराम प्रसाद विद्या मंदिर के अध्यक्ष/प्रबन्धक राम प्रसाद की अगुवई में कमेटी के सदस्य कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि रंजीत प्राद विद्यालय के प्रबंधक/अध्यक्ष हैं। करीब 18 वर्षों से निरंतर एक से कक्षा पांच तक विद्यालय को चला रहे हैं। विद्यालय के धन से तत्कालीन प्रबन्धक रामा देवी को प्रबन्धक प्रदर्शित करते हुए संस्था के नाम पर एक प्लाट विद्यालय के विकास के लिए क्रय किया गया था। जिसकी रजिस्ट्री बीस अप्रैल 2010 को हुई थी। लेकिन कुछ समय पश्चात तत्कालीन प्रबन्धक के स्थान पर शिक्षा समिति की पूर्ण सहमति से रंजीत प्रसाद को प्रबंधक/अध्यक्ष नियुक्त किया गया, लेकिन

डीएम को शिकायती पत्र देने जाते विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी।

बैनामा तहरीर करते समय रामा देवी प्रबन्धक थीं। जिससे बैनामे में उनका नाम प्रबन्धक के रूप में दर्ज है। फिर भी रामा देवी जबरन उसी आधार पर सरकार द्वारा प्राप्त धन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कालोनी का निर्माण करा रही हैं। अगर कालोनी का निर्माण करा लिया तो विद्यालय को अपूर्णनीय क्षति होगी। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे 250 विद्यार्थियों को भी नुकसान होगा। ऐसी स्थिति में फर्जी तरीके से अवैध निर्माण को रोका जाना न्यायहित में आवश्यक है। प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी से मांग किया कि विद्यालय की जमीन पर रामा देवी को प्राप्त सरकारी कालोनी का निर्माण कराने से रोका जाए। इस मौके पर सुरेश कुमार कैथल, आशाराम साहू, राम प्रकाश, छोटेलाल, सुरेन्द्र, चेतराम, आजाद सिंह, अजय कुमार, ओमप्रकाश भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment