Pages

Sunday, December 22, 2024

पुलिस टीम की दो गौकशों से मुठभेड़, एक घायल

तमंचा-कारतूस, एक गौवंश, उपकरण व बाइक बरामद 

ढिगवारा में महुआ के बाग गोदाम पर गौकशी करने की फिराक में थे अभियुक्त

फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढिगवारा गांव में महुआ के बाग स्थित गोदाम पर गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम से गौकशों की मुठभेड़ हो गई। गौकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो गौकशों को गिरफ्तार करते हुए एक घायल को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने गौकशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी व हथगाम थानाध्यक्ष अपनी-अपनी टीम के साथ रविवार की सुबह थरियांव मोड पर चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दिया कि ढिगवारा के महुआ का बाग गोदाम पर कुछ लोग गौकशी करने की फिराक में है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर देखा कि एक बछिया बंधी है जिसे दो व्यक्ति

घायल अभियुक्त को लेकर जाती पुलिस टीम।

काटने जा रहे थे। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आत्मसमर्पण हेतु कहा। अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त नईस पुत्र आसन निवासी वीरसिंहपुर थाना धाता के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को तत्काल पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल सीएचसी हथगांव भेजा। दूसरा अभियुक्त सैफी पुत्र मैकू निवासी ग्राम सलेमपुर थाना थरियांव को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौवध से संबंधित अपराधी है। इनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, चार खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक गौवंश, एक कुल्हाड़ी,  चार चाकू, एक लकड़ी का ठिहा, दो पैकेट काली पन्नी, एक चापड़, एक रस्सी व एक पीली बड़ी पन्नी (तिरपाल), दो मोटर साइकिल व 390 रूपये नगद बरामद किए। पुलिस ने मु0अ0सं0 254/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11(ड़) पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, का0 पवन चौधरी, विवेक कुमार, राजकुमार के अलावा हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, उपनिरीक्षक विद्याप्रकाश सिंह, राजेन्द्र सिंह, वीरभद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्णबहादुर सिंह, कांस्टेबल अमित प्रजापति, रंजीत पटेल, रामआशीष यादव, दीपक सिंह, महेन्द्र पाल, दीपक यादव, सुमन पटेल, अनीता पाल शामिल रहीं। 


No comments:

Post a Comment