Pages

Sunday, December 29, 2024

शैक्षणिक भ्रमण के लिए बच्चों को किया रवाना

मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के निर्देशन में रविवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय टिकरा मऊ के 30 बच्चों को एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत बस को रवाना किया गया। बस को खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य व ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मऊ के खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदत्त पाण्डेय ने बताया कि स्कूल शिक्षा के महानिदेशक द्वारा निर्धारित स्थानों के अनुसार बच्चे एनटीपीसी बारा संग्रहालय प्रयागराज, कंपनी बाग, तारामंडल, आनंद भवन, चंद्रशेखर आजाद पार्क, म्यूजियम इलाहाबाद विश्वविद्यालय, हाथी पार्क, लोक सेवा आयोग सहित अन्य जगहों को भ्रमण कर यात्रा वृतांत लिखेंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि इससे बच्चों


में लेखनी से लेकर यात्रा, निबंध इत्यादि में सुधार होगा तथा उनका पर्यावरण, भूगोल विज्ञान तथा ऐतिहासिकता के साथ मानसिक तथा सार्वभौमिक विकास होगा। प्रधानाध्यापक राजबली ने बताया कि भ्रमण के लिए रवाना किए गए 30 बच्चों को टी-शर्ट, स्वेटर, टोपी, बैग, पेन, डायरी आदि प्रदान किया गया। साथ ही सभी को 50-50 रुपये की धनराशि भी दी गई है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनीता देवी, माता समूह की अध्यक्ष निर्मला देवी, सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार, चरण सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment