नामानुजन का गणित के प्रति रूझान व लगन ने ही उन्हें बनाया महान गणितज्ञ : ईश
फतेहपुर, मो. शमशाद । महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गणित मेले का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात प्रारंभ हुए मेले में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि के रूप में छिवलहा डिग्री कालेज में संस्कृत के प्रोफेसर ईश नारायण द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के प्रमुख व्यवसाई एवं बिरसा मुंडा संस्कार केन्द्र के संरक्षक अनुराग त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि ने बताया कि रामानुजन का गणित के प्रति रूझान एवं उनकी लगन ने ही उन्हें एक
गणित मेले में लगे स्टालों का अवलोकन करते अतिथि। |
महान गणितज्ञ बनाया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणित संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं, क्विज काम्पटीशन आदि का आयोजन किया। साथ ही ज्यामितीय एवं अन्य गणित संबंधी माडलों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में धाता इण्टर कालेज के प्रवक्ता निर्मेष श्रीवास्तव, गोकरन जूनियर हाईस्कूल असोथर के योगेश द्विवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज खागा के आचार्य सत्यम सिंह उपसिथत रहे। भैया बहिनों ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। साथ ही विभिन्न खान-पान के स्टाल लगाए। जहां सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। समापन पर अंग्रेजी संवर्ग में गणित के आचार्य नगेन्द्र गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर समस्त आचार्य परिवार व भैया बहिन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment