चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 22वें सुभाष चैलेंज कप 2024-25 का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। जिसमें रायबरेली की टीम ने झांसी की टीम को आठ रनों से मुकाबला जीत लिया। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच झांसी और रायबरेली टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर रायबरेली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवर में सुधांशु के 40 और अमन के 35 रनों की सहायता से 162 रन बनाए। झांसी के गेंदबाज रूपेश ने चार और रिंकू ने एक विकेट लिया। 163 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी झांसी की टीम ने 20 ओवर
में 154 रन ही बना पाई। जिसमें अभिषेक ने 40 और रिंकू ने 36 रन बनाए। रायबरेली के गेंदबाज सुधांशु ने तीन व शिव ने दो विकेट लिए। जिसके बाद रायबरेली ने इस मुकाबले को आठ रनों से जीत लिया। सुधांशु को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके पूर्व टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मानिकपुर उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने किया। इस मौके पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, रामबाबू गुप्ता, मोसू खान, ऋषि यादव, विजय भारद्वाज, सौरभ नहर, लोकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment