Pages

Sunday, December 22, 2024

श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में श्लोकान्त्यक्षरी प्रतियोगिता सम्पन्न

देववाणी संस्कृत को पुनर्जीवित करने में लगे गुरुकुल के विद्यार्थी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से श्री रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) जानकीकुण्ड के तत्त्वावधान में संचालित श्री राम संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय स्तर पर संस्कृत श्लोकान्त्यक्षरी का शुभारम्भ पूज्य गुरुदेव एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्वलन, माल्यार्पण के साथ हुआ । कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्रों के मध्य कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में श्लोकान्त्यक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन  सद्‌गुरु सभागार में सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ. लल्लूराम जी शुक्ल पूर्व विभागाध्यक्ष संगीत विभाग कला संकाय महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं की टीमों ने प्रतिभागिता की । वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान रोहित चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान सौरभ पाण्डेय एवं तृतीय स्थान धीरज मिश्रा ने प्राप्त


किया एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सामर्थ्य मिश्रा, द्वितीय स्थान सावन पाण्डेय एवं तृतीय स्थान मनुज शुक्ला ने प्राप्त किया । डॉ. बी. के. जैन, ट्रस्टी सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं श्रीमती ऊषा बी. जैन, अध्यक्षा सदगुरु शिक्षा समिति ने इस हेतु अपनी शुभकामनायें छात्रों को प्रेषित की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बालकों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं । कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. तुषारकान्त शाास्त्री व श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी द्वय के कुशल निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भाषा में हरिओम द्विवेदी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शशिशेखर शुक्ल, देवदत्त शुक्ल, बालगोविन्द उपाध्याय, ओमप्रकाश तिवारी, सानन्त कुमार गर्ग, वागीशदत्त त्रिवेदी, हरिओम द्विवेदी, धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं महाविद्यालय तथा गुरुकुल के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, उपरान्त धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रीयगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment