Pages

Saturday, December 14, 2024

जीएसटी कमिश्नर को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जीएसटी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विभाग की मनमानी और निगरानी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। ज्ञापन में व्यापारियों के आस-पास की सघन जांच, बिना उचित कारण बिलिंग के मामले में हस्तक्षेप, और छोटे व्यापारियों को बेवजह परेशान किए जाने जैसी समस्याओं को उठाया गया।

जीएसटी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी विभाग की मनमानी कार्रवाई से व्यापारियों का विश्वास टूट रहा है और व्यापार करना कठिन हो गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि विभाग व्यापारियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाए और उत्पीड़न जैसी गतिविधियों पर रोक लगाए। जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन हर संभव प्रयास करेगा। ज्ञापन में समाधान की अपील करते हुए समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गई। इस मौके पर प्रकाश पांडेय,कुंवारे सिंह, रीतेश पांडेय सहित व्यापारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment