Pages

Tuesday, December 31, 2024

चोरी की चार बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । चांदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सभी को न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाने के उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कैसर खां क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोग शातिर किस्म

पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर बाइक चोर।

के चोर हैं। जो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइकें और बरामद कीं। पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम दिवस कुमार पुत्र धुन्नू सोनकर निवासी ग्राम साल्हेपुर थाना चांदपुर, अभिषेक कुमार उर्फ बाबू कोरी पुत्र रामरूप कोरी निवासी सुल्तानगढ़ थाना जाफरगंज व ललित कुमार सोनकर पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम रामपुर कुर्मी थाना चांदपुर बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में का0 अजय कुमार, धीरज सिंह यादव, अमित कुमार राय, भीमप्रकाश भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment