Pages

Wednesday, December 25, 2024

प्रभारी मंत्री ने अटल जी की जयंती पर विजेता छात्राओं को सौंपे पुरस्कार

अटल जी के नेतृत्व में देश ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाया मजबूत स्थान : अजीत

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जनपद स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक जहानाबाद, विधायक खागा एवं विधायक अयाह शाह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर प्रभारी मंत्री, विधायकगण एवं जिलाधिकारी ने माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। प्रभारी मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने समृद्धि, प्रगति और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत स्थान पाया। उन्होंने बताया कि श्री बाजपेयी ने हमेशा शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और युवाओं को प्रेरित करने का काम किया। कार्यक्रम में

प्रतियोगिता की विजेता छात्रा को पुरूस्कृत करते जिला प्रभारी अजीत पाल व साथ में डीएम।

प्रमुख रूप से निबंध, भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्टता और समर्पण के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण पर राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा साक्षी द्विवेदी ने एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भाषण प्रतियोगिता में रिफत जहां ने प्रथम स्थान, दिशा मौर्य ने द्वितीय स्थान एवं सिंहवाहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 5000 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2500 की धनराशि व प्रमाण पत्र प्रदान किया। संचालन डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. चारु मिश्रा ने किया। महिला महाविद्यालय गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति कुमारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना एवं कार्यक्रम के समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


No comments:

Post a Comment