Pages

Thursday, December 26, 2024

शिवबाबा स्पोर्टिंग क्लब ने महिला कौशांबी की टीम को हराया

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत मऊ में आयोजित हो रहे कैलाश विहार शिव बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मैच में नगर पंचायत मऊ की शिव बाबा स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग को उतरी शिव बाबा स्पोर्टिंग क्लब की टीम विपक्षी महिला कौशांबी की शानदार गेंदबाजी के चलते 15 ओवर के मैच में 13 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिवबाबा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बतौर ओपनर उतरे भास्कर तिवारी शून्य पर आउट हो गए। टीम को संभालने उतरे आनंद राज त्रिपाठी उर्फ जीतू सर ने अपने बेबाक अंदाज में महिला कौशांबी टीम के छक्के छुड़ा दिये। अपनी शानदार पारी में 16 गेंद खेलकर टीम में 22 रनों का योगदान दिया। उनका साथ बल्लेबाज अंकित त्यौंथा ने बखूबी दिया।

जीत का जश्न मनाते खिलाडी।

टीम के कैप्टन रवि राय शून्य पर आउट हुए। उनकी जगह लेने आये अर्पित बाजपेई उर्फ जहजुल ने 11 गेंदों में 22 रन की पारी खेलकर शादाब गनी के साथ मिलकर टीम को 86 रन तक पहुंचाया। 87 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला कौशांबी की टीम शिव बाबा स्पोर्टिंग क्लब के धारदार गेंदबाजी में घुटने टेक दिए। शिवाबाबा स्पोर्टिंग क्लब के सीनियर आल राउंडर आनंद राज त्रिपाठी उर्फ जीतू सर ने दो ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। शानदार गेंदबाजी में विक्की गर्ग ने एक ओवर में दो विकेट लिए, अर्पित बाजपेई दो विकेट व गेंदबाज कुलदीप सिंह ठाकुर ने दो विकेट लेकर महिला कौशांबी की टीम को 12 ओवर में 55 रन पर समेटकर जीत अपने नाम किया। एम्पायर विष्णुकांत पांडेय व लवलेश जायसवाल रहे। कमेन्ट्री संजय द्विवेदी ने की। इस मौके पर अंशू द्विवेदी, अजय द्विवेदी, हर्षित लंबरदार, शुभम द्विवेदी, शिपू त्यौंथा, शनि लंबरदार, हिमांशु महेश उर्फ महाशय द्विवेदी समेत सैकड़ों लोगों ने रोमांचक मैच का लुत्फ उठाया।


No comments:

Post a Comment