Pages

Sunday, December 22, 2024

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में बम्होरी चैलेंज क्लब का हुआ भव्य शुभारंभ

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश झांसी उद्घाटन मैच में परवई इलेवन ने दिल्ली इलेवन को हराकर जीत दर्ज की

झाँसी। जनपद के मऊरानीपुर स्थित बम्होरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल नायक ग्रीन पार्क स्टेडियम में बम्होरी चैलेंज क्लब का आयोजन किया गया, यह अंतर्जनपदीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का द्वितीय आयोजन है। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश नामदेव एवं संदीप नामदेव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर माल्यार्पण, तिलक एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ० संदीप ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके पश्चात टॉस कर क्रिकेट प्रतियोगिता का


शुभारंभ हुआ, परवई इलेवन व दिल्ली इलेवन द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें परवई इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट पर 120 रन बनाए वहीं दिल्ली इलेवन 7.4 ओवर में 58 रन पर ही सिमट गई, परवई इलेवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उद्घाटन मैच में जीत हासिल की। उद्घाटन मैच का संचालन संतोष नामदेव ने किया एवं कमेटी सदस्यों के रूप में आशीष नायक, हर्ष नायक, नरेंद्र नायक, सौरभ प्रजापति, रामबहार कुशवाहा उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैच को और अधिक रोमांचक बना दिया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, प्रमेंद्र सिंह, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राकेश अहिरवार, दीपक यादव, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, सुशांत गेड़ा, महेंद्र रायकवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment