Pages

Friday, December 6, 2024

सुपरवाइजर और गणनाकारों को दिया गया प्रशिक्षण

विकास भवन सभागार में आयोजित की गई कार्यशाला

बांदा, के एस दुबे । विकास भवन सभागार में शुक्रवार को भारत सरकार की ओर से संचालित 21वीं पशुगणना संबंधी एक दिवसीय काय्रशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने की। नोडल अधिकारी डॉ. आरएन नामदेव पशु चिकित्साधिकारी मटौंध ने 21वीं पशुगणना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसमें जिले के अंतर्गत आने वाले पशुधन अन्ना गोवंशों और घुमंतू परिवारों का पशुपालन विभाग द्वारा सर्वे कर पशु

कार्यशाला को संबोधित करते पशु चिकित्साधिकारी

गणना का कार्य किया जाएगा। डॉ. अभिषेक कुमार पशु चिकित्साधिकारी करतल ने पशुगणना ऐप आधारित तकनीकी जानकारी देते हुए सुपरवाइजर और गणनाकारों को पशुगणना कार्य के लिए प्रशिक्षित किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शिवकुमार बैस ने ग्रामवासियों और ग्राम प्रधान से अपील की कि पशुगणना में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर सहयोग प्रदान करें।


No comments:

Post a Comment