Pages

Sunday, December 22, 2024

विजय दिवस मना वीर नारियों को किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में रविवार को 1971 का विजय दिवस समारोह इंडियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन की टीम ने धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैप्टन राजकुमार सिंह राठौर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वेटरन विजय वीर सिंह तोमर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू मिश्र व प्रदेश महासचिव बाबू सिंह बघेल, रविन्द्र सिंह यादव रहे। कार्यक्रम में जनपद के विजयी सैनिकों के साथ ही वीर नारियों को बुलाया गया। सभी को संगठन का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र व माला पहनाकर

वीर नारी को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित करते आयोजक।

स्वागत किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर वीरेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर आरके निषाद, अखिलेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार साहू, आरके सिंह भदौरिया, दिलीप सिंह चौहान, सुशील कुमार तिवारी, एसएस पाण्डेय, लालजी श्रीवास्तव, कालेज प्रबंधक संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष कैप्टन राजकुमार सिंह राठौर ने सभी का आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया। 


No comments:

Post a Comment