Pages

Saturday, December 21, 2024

बाबा साहब के सम्मान में, सपाई मैदान में के नारों से गूंजा कलेक्ट्रेट

कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । बाबा साहब के सम्मान में, सपाई मैदान में के नारों से शनिवार को कलेक्ट्रेट गूंज उठा। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर किए दिए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपाईयों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गृहमंत्री को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अगुवई में बड़ी संख्या में सपाई पार्टी कार्यालय शादीपुर में एकत्र हुए। जहां बाबा साहब के चित्र हाथों में लेकर जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। रास्ते भर सपाईयों ने बाबा साहब के सम्मान में नारेबाजी की। उधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात रहा। सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे और बाबा साहब के सम्मान में सपाई मैदान में के नारे लगाए। तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया कि भारत की संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने

कलेक्ट्रेट पोर्टिको में प्रदर्शन करते सपाई।

भारतीय संविधान के निर्माता करोड़ो दलितों, पिछड़ों के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे देश व प्रदेश में दलित, पिछड़े एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। गृहमंत्री की इस टिप्पणी से दलित, पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है। सपा का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र व संविधान को मजबूत बनाना है, जिससे दलित, पिछड़े समाज के जीवन में खुशहाली आए। सपाईयों ने राष्ट्रपति से मांग किया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए शीघ्र जनता से मांफी मांगे, उन्हें मंत्रिमण्डल से शीघ्र हटाया जाए। यदि ऐसा न हुआ तो सपाई आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या, चेयरमैन फतेहपुर राज कुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, वीरेंद्र यादव, दयालु गुप्ता, दलजीत निषाद, विपिन यादव, जगदीश उर्फ जालिम सिंह एडवोकेट, कमलेश वर्मा, गणेश वर्मा, शमीम अहमद, जंग बहादुर मखलू, रीता प्रजापति, संगीता पासवान, गुड्डू अकरम, देवेंद्र लोधी, डा अफसर अली, सऊद अहमद, रंजीत यादव, ललित सैनी, इब्राहिम खान, शिव सिंह यादव, परवेज़ आलम, आजम खान, अमित मौर्या, जगनायक सचान, कपिल यादव, शकील गोल्डी, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, शकील अकबर, उदय लोधी, कुश वर्मा, सलमान अहमद, दीपक डब्लू, अलबख्श सौदागर, शिवशंकर यादव, कामता प्रसाद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment