रामघाट विकास कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

रामघाट विकास कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को रामघाट में कराए जा रहे सौंन्दर्यीकरण के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों का जायजा लेकर सम्बन्धितों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को निर्देश दिए कि रामघाट के जो विकास कार्य अधूरे हैं, उनको शासन की मंशानुरूप समय सीमा के अंदर पूर्ण कराए। कहा कि रामघाट में जो मुख्य मार्ग व गलियां जुड़ रही है, उन गलियों के विकास कार्यों के लिए भी कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही रामघाट में लेटे हनुमान मंदिर की ओर होने वाले 100मी विस्तारीकरण के कार्य की भी कार्य योजना बनाई जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि रामघाट में दुकानदारों द्वारा टीन शेड के ऊपर लगाई गई तिरपाल को तत्काल हटवाए तथा रामघाट में बने


शौचालय के सामने किए गए अतिक्रमण को भी हटवाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत से सम्बन्धित कराए जाने वाले कार्यों के उसके प्रस्ताव तैयार करें तथा विद्युत केवल बॉक्स की शिफ्टिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कहा कि जो खुले तार हैं, उनको अंडरग्राउंड कराया जाए। उन्होंने यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में शेष पड़े सीढ़ियों के कार्य को तत्काल पूर्ण कराया जाए तथा फूड प्लाजा के पास जो गेट निर्माण कराया जा रहा है, उस कार्य में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए की मां मंदाकिनी-गंगा की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल अमर सिंह राठौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages