Pages

Thursday, December 19, 2024

लिटिल चैंप टीम ने जीता क्रिकेट मैच

बीसीए के तत्वावधान में आयोजित हो रहा क्रिकेट लीग

बांदा, के एस दुबे । स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट लीग ;लिटिल चैंपद्ध का शुभारंभ स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि अपर ज़िला जज छोटेलाल यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके और टॉस कराकर मैच की शुरुआत कराई। पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल चैंप बांदा हीरोज ने 20 ओवरों में 6 विकेट खो कर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लिटिल चैंप बांदा किंग्स ने 18 ओवर एक गेंद में चार विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। छह विकेट से जीत हासिल की। मैच में प्रियंकुश सिंह ने 55 नॉट आउटए कृष्णा सिंह ने 24 गेंद में 46 रन बना कर अपनी टीम को विजय दिलाई। लिटिल चैंप हीरोज की तरफ से कनिष्क अरुण ने 29 गेंद में 35ए गौरव ने 25 गेंद में 28 रन बनाए। कृष्णा सिंह को 46 रन और एक विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच शुभारंभ के दौरान मौजूद अपर जिला जज छोटेलाल यादव व अन्य।

दूसरा मैच लिटिल चैंप बांदा वॉरियर्स वर्सिज लिटिल चैंप बांदा लाइंस के मध्य खेला गयाए जिसमें पहली पारी में लिटिल चैंप बांदा लाइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें शिवांश सिंह ने 70 रनों का योगदान दिया स वहीं विपक्षी वॉरियर्स की टीम 126 रन में सिमट गई। मैच के दौरान बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाजए सीनियर खिलाड़ी अनिल अवस्थीए क्रीड़ा सचिव राममिलन गुप्ताए स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच शिवप्रताप सिंहए पुष्कर दिवेदी प्रदीप गुप्ताए संदीप नामदेवए मोहम्मद अहमदए करण सिंहए सुनील सक्सेनाएनवीन प्रकाशए मोहित सिंहए मनोज मिश्राए अजय कुमारए दीपांक मेहराए विनय श्रीवास्तव अबरार फारूकी और स्कंद भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment