Pages

Sunday, December 29, 2024

भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा

कानपुर, प्रदीप शर्मा - देहली सुजानपुर स्थित पंचवटी उद्यान में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर रविवार को हवन के पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कथा व्यास प्रदीप कृष्ण महाराज ने पंचवटी उद्यान में 22 दिसम्बर से श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की। इसके पूर्व क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कथा में ब्यास जी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, अनुसूया चरित,कंस वध, रूक्मणी विवाह, सुदामा चरित आदि प्रसंग सुनाए ,जिसे सुन श्रोता भावविभोर हुए। संगीतमय कथा के दौरान झांकियों ने भक्तों


का मन मोह लिया। हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्या सचान, पूजा विकास सचान, ममता आदित्य सचान, पुष्पा अजय सचान, रीना आनंद सचान, पूजा विकास सचान, शिवांगी शोभित सचान,देवांश सचान, विपिन सचान, हिमांशु सचान,राशिका ,पंखुड़ी,ओम, योगेन्द्र सचान, अवधनारायण,हीरेंद सचान आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment