Pages

Thursday, January 9, 2025

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 12 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर

बैठक में अयाह-शाह विधायक ने लिया हिस्सा

फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत की एक बैठक सभागार में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने शिरकत की। बैठक में सदस्यों ने लगभग बारह करोड़ के विकास कार्य प्रस्तुत किए। जिस पर चर्चा के उपरान्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी ने की। बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शिरकत की। बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से लगभग बारह करोड़ के विकास

क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता।

कार्यों पर मुहर लगा दी। बैठक को संबोधित करते हुए अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने कहा कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराया जाए। जिससे आमजन के बीच सरकार की छवि अच्छी बनी रहे। उन्होने कहा कि सड़कां के साथ-साथ पेयजल व विद्युत लाइन पर विशेष ध्यान दिया जाए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी ने सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अभिनंदन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा, सीडीपीओ एवं खंड शिक्षा अधिकारी भिटौरा एवं ब्लाक के सचिव व सम्मानित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment