Pages

Wednesday, January 8, 2025

25 महिला अभ्यर्थियों का जॉब/अप्रेंटिस के लिए हुआ चयन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - राजकीय आईटीआई में महिलाओं के जॉब/अप्रेंटिसशिप के चयन के लिए बुधवार को आई हीरो मोटो कॉर्प हरिद्वार कंपनी द्वारा 25 महिला अभ्यर्थियों का चयन जॉब/अप्रेंटिस के लिए किया गया। 56 महिला


अभ्यर्थियों द्वारा इस कंपनी में प्रतिभाग किया गया। कानपुर के प्रधानाचार्य एस.के.कमल ने बताया कि 13 और 14  जनवरी 2025 को संस्थान में मारुति कम्पनी आ रही है जो बच्चे को 30852 रुपए प्रति माह प्रदान करेगी l इस अवसर पर कानपुर नगर के प्लेसमेंट प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय , विभव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment