Pages

Monday, January 20, 2025

चित्रकूट में 4 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रशिक्षण में 65 प्रतिभागियों की भागीदारी’

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने व कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के उद्देश्य से जनपद में माइक्रोइरीगेशन सिस्टम संचालन एवं रख-रखाव विषयक चार दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 20 से 23 जनवरी 2025 तक कृषि भवन कर्वी के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पांडेय ने किया। श्रीमती प्रतिभा पांडेय ने ड्रिप इरीगेशन व स्प्रिंकलर सिस्टम से जुड़े कार्यक्रमों में सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान योजनाओं पर प्रकाश डाला। बताया कि लघु/सीमांत किसानों को ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर पर 90 प्रतिशत तक अनुदान और सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलता है। पोर्टेबल स्प्रिंकलर और रेनगन के लिए क्रमशः 75 प्रतिशत और 65 प्रतिशत तक अनुदान’’ उपलब्ध है। किसानों को माइक्रोइरीगेशन तकनीक अपनाकर

कार्यक्रम में संबोधन करती जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पांडेय

समय और लागत की बचत करने के लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के पांच विकासखंडों से 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने माइक्रोइरीगेशन में हुए नवीनतम प्रयोगों व उनके व्यावहारिक उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 जनवरी 2025 को इंटरप्रेन्योर फेयर का आयोजन होगा। इसमें प्रशिक्षित युवाओं में से योग्य उम्मीदवारों को ड्रिप इरीगेशन कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए चयनित किया जाएगा।  उद्घाटन में आईएआई यूपी चैप्टर के दीपक माथुर, एग्रीनेक्शट पुणे की को-फाउंडर श्रीमती माधुरी दीक्षित घुगरी, और आईएआई दिल्ली के विशेषज्ञ राजेश यादव व चंचल कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में इंद्रमणि, शशांक कुमार, रामरूद्ध मिश्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, ईसाक खान समेत अन्य लोग रहे।  


No comments:

Post a Comment