Pages

Saturday, January 18, 2025

मड़ौली बालू खदान में अवैध खनन, 50 लाख से अधिक का जुर्माना

निहालपुर स्योढ़ा से लिफ्टर मशीन व सेक्शन पाइप बरामद, रिपोर्ट दर्ज 

बांदा, के एस दुबे । संयुक्त टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच की। इस दौरान तहसील पैलानी स्थित ग्राम मड़ौली खुर्द खादर के गाटा संख्या 58, 107, 108, 109, 110, 111 व 114का निरीक्षण किया। राजस्व, पुलिस व खनिज विभाग की टीम को जांच के दौरान स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र से 5624.50 घन मीटर बालू का अवैध खनन और परिवहन पाया गया। जांच टीम ने पट्टाधारक पर 50,62,050 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह निहालपुर के स्योढ़ा में संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान

बालू खदान में जांच करते संयुक्त टीम के सदस्य

स्वीकृत खनन क्षेत्र में प्रतिबंधित लिफ्टर मशीन का उपयोग कर सेक्शन पाइप की सहायता से नदी की जलधारा से पानी के साथ बालू को खींचकर अपने स्वीकृत क्षेत्र में जमा किया जा रहा था, ताकि बालू का परिवहन किया जा सके। संयुक्त टीम ने लिफ्टर मशीन व सेक्शन पाइप को खुलवाकर थाना गिरवां में रखवाया। प्रकरण में खनन संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 


No comments:

Post a Comment