Pages

Saturday, January 4, 2025

65 शिकायती पत्रों में चार मामलों का हुआ निस्तारण

नरैनी तहसील में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

बांदा/नरैनी, के एस दुबे । जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया, जिसमें 65 शिकायते प्राप्त हुईं। मौके पर 04 मामलों का निस्तारण किया गया। डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे कुल जिसमे कुल 65 मामले आए मौके पर 04 मामलो का निस्तारण किया गया। कस्बा के मोहल्ला रामनगर निवासी राजाराम प्रजापति ने शिकायती पत्र देकर बताया बहुत पुराने विद्युत तार लगे होने से आए दिन टूटते है विद्युत पोल लगवाए जाने की मांग किया। बदौसा सानी गांव के रमेश , प्रेमनारायण, रामकरण सहित आदि लोगो बताया कि प्राथमिक विद्यालय के बगल के आम रास्ता में दबंगो ने नाली का पानी बांध दिया है जिसमें पानी भरा है, बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत होती है । पोंगरी गांव के हरिशंकर ने बताया कि विद्युत मीटर खराब होने के कारण विद्युत बिल बढ़ के बराबर आ रहा है । ज्यादातर राजस्व व विकास के मामले रहे। जिलाधिकारी ने समस्त विभाग के मौजूद अधिकारियो को शिकायतो का

तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम नगेंद्र प्रताप

निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए । इस संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक, सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश, तहसीलदार संतोष कुमार समेत सभी विभाग के जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इधर, अतर्रा तहसील सभागार में एसडीएम राहुल द्विवेदी की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 31 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, मौके पर किसी का निस्तारण नही हो सका। इनमें राजस्व 21, पुलिस 2, विकास 3, और अन्य 5 शिकायतें शामिल थीं, हालांकि ठंड और गलन के बावजूद दूरदराज से आए फरियादियों की समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो सका, जिससे वे मायूस नजर आए। एसडीएम ने सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ प्रवीण कुमार, तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार कुमार शिवम, पूर्ति निरीक्षक प्रशांत कुमार, कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, फतेहगंज थाने के एसआई राजेश मिश्रा, राजस्व कर्मचारी, लेखपाल, कानूनगो, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

बबेरू में आए 53 शिकायती पत्र, तीन निस्तारित

बबेरू। तहसील समाधान दिवस एसडीएम नमन मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे 53 मामले आए मौके पर तीन का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में बबेरू, मर्का, कमासिन, विसंडा सहित चारों थानों के प्रभारी बिना सूचना के अनुपस्थित थे, जिससे नाराज होकर एसडीएम ने अनुपस्थित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। कड़ी कार्यवाही करते हुए कहा किसी विभाग का कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी शिकायतें मिल रही हैं। मौके पर पहुंचकर ही निस्तारण करें शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह सदर लेखपाल राजेंद्र द्विवेदी साहित्य तमाम विभागों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment