Pages

Wednesday, January 1, 2025

अधिकारियों ने केक काटकर मनाया नववर्ष

डीएम ने अधिकारियों को दी बधाई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । नववर्ष पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सभी जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही जिलाधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों ने केक काटकर नववर्ष मनाया। डीएम श्री सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को नववर्ष 2025 की बधाई देते हुए कहा

महात्मा गांधी सभागार में केक काटते डीएम रविन्द्र सिंह।

कि आप सब लोग अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करते हुए कार्यालय में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण, गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। उनके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार भी करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment