चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गुरूवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने रैपुरा थाना में विवेचकों का अर्दली रूम किया। एएसपी ने समस्त विवेचकों से लंबित विवेचनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। प्रत्येक विवेचक से लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण
विवेचकों का अर्दली रूम करते एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी |
किया जाए। एएसपी ने लंबित प्रार्थना पत्रों, एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट), बीडब्ल्यू (बाउंड वारंट), नोटिस तामिला एवं वांछित/वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया। महिला अपराधों में विशेष प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध निस्तारण करने पर जोर दिया। अर्दली रूम में रैपुरा थाना प्रभारी समेत अन्य विवेचक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment