Pages

Friday, January 17, 2025

सेनानायक ने पीएसी के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन

गेट नं.-1 का कराया गया नवीनीकरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । पीएसी वाहिनी के मुख्य द्वार गेट नंबर-1 का नवीनीकरण जीर्णाधार होने के बाद उद्घाटन 12 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सर्वानंद सिंह यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर मुख्य गेट को विधवत फूलों की लड़ियों से सजाया गया था और बैंड बाजे की धुन पर तमाम लोगों की उपस्थिति में गेट का शुभारंभ हुआ। नवीनीकृत गेट में टायल्स लगाए गए हैं। स्टील का गेट लगाया गया। इसके साथ ही

पीएसी के मुख्य द्वार का उद्घाटन करते सेनानायक।

बाउंड्री को भी नए तरीके से जीर्णाधार किया गया है। इस दौरान दूर से पीएसी के मुख्य गेट की ओर जब कोई देखेगा तो यह गेट और बाउंड्री अपनी ओर लोगों को आकर्षित करेगा। इस अवसर पर शिविर पाल महेंद्र सिंह, दलनायक चंद्र भूषण पांडेय, आईटीसी प्रभारी विनय कुमार पांडेय, आउटडोर प्रभारी सत्येंद्र सिंह, रीडर धर्मेंद्र सिंह यादव, इंद्र बहादुर शर्मा, सूबेदार मेजर बृजेंद्र सिंह एवं शहाबुद्दीन अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment