Pages

Monday, January 6, 2025

संत निरंकारी मिशन ने राहगीरों को बांटी चाय बिस्कुट

नर सेवा नारायण सेवा का दिया संदेश

फतेहपुर, मो. शमशाद । संत निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के सिखलाई के अनुसार मानव सेवा को देखते हुए जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड को आम जनमानस को राहत देते हुए यूनिट नंबर 791 ब्रांच के समस्त सेवादारों ने शादीपुर नाका क्रॉसिंग के समीप निःशुल्क चाय व बिस्कुट वितरण कार्यक्रम रखा। जिसमें आने-जाने वाले राहगीरों को सेवादार भाई बहनों ने चाय-बिस्कुट खिलाकर मिशन के नर सेवा नारायण सेवा का संदेश दिया। 

राहगीरों के बीच चाय व बिस्कुट का वितरण करतीं सेवादार।

नीरज श्रीवास्तव व सेवा दल शिक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि ब्रह्म की प्राप्ति भ्रम की समाप्ति, नर सेवा नारायण सेवा, धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं, ऐसे संदेश के साथ संत निरंकारी मिशन सदैव समय-समय पर ऐसे कैंपों का आयोजन करता रहा है। मिशन द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर आम जनमानस को राहत पहुंचाई जाती है। वहीं इस मौके पर रमेश चंद्र, रवि कश्यप, रामदास, अशोक गुप्ता, बहन सुशील जी, बहन तारा जी, नवल किशोर, गोपी कृष्ण, अनमोल, संतोषी, आकांक्षा आदि सेवादार सम्मिलित रहे।


No comments:

Post a Comment