रात के अंधेरे में फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार करवाए जाने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नऊवाबाग पेट्रोलियम के संचालक ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को एक शिकायती पत्र सौंपकर रात के अंधेरे में फायरिंग करने वाले को जहां गिरफ्तार किए जाने की मांग की वहीं जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। आवास-विकास कालोनी निवासी सौरभ सिंह पुत्र अमर सिंह ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह नऊवाबाग पेट्रोलियम का संचालक है। बीस जनवरी की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे
एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पेट्रोल पंप संचालक। |
वह पंप के बाहर बैठा हुआ था। तभी अचानक पूरब दिशा की ओर से फायरिंग की आवाज आई। जिस पर पूरा स्टाफ दौड़कर भागा लेकिन बाउण्ड्री होने व अंधेरा होने की वजह से फायरिंग करने वाले को पकड़ न सके। इसके बाद डायल 112 को काल किया। पुलिस मौके पर आई। पुलिस को पूरी जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक ने एसपी से फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मौके पर अमर सिंह, सुशील सिंह, वीरू सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment