पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई समाजवादी पार्टी की बैठक
बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को विधानसभा सदर की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता लालमन यादव ने की। जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि एक जनवरी 2025 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनके नाम प्राथमिकता के आधार पर वोटर लिस्ट मे बढ़ाए जाएं और पार्टी कार्यकर्ता यह देखें कि जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं, उनके नाम जुड़वाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसंपर्क कर उसके निस्तारण के लिए प्रयास किया जाएं। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष लालमन यादव ने कहा
बैठक को संबोधित करते पार्टी पदाधिकारी। |
कि पीडीए पंचायतों का आयोजन बूथ स्तर पर किया जाने और समाजवादियों की नीतिया को जन जन तक पहुंचाया जाए। बैठक का संचालन जिला सचिव कुदरत उल्ला खान ने किया। बैठक में पुरुषोत्तम गुप्ता, दुर्गा यादव, पंकज यादव, प्रमोद निषाद, उमेश यादव जिला उपाध्यक्ष,अब रार अहमद फारूकी, बिनेश यादव अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment