Pages

Saturday, January 18, 2025

महिलाये पूरी लगन से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले - नीलिमा कटियार

 कानपुर, प्रदीप शर्मा - उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकास आयुक्त कार्यालय  सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं विस्तार इकाई, सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर आयोजित व सह आयोजक खुशहाल बेटियाँ खुशहाल समाज (रजि संस्था) 6 सप्ताह  का  हर्बल कॉस्मेटिक एवं इनके उपयोग पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम  गंगा गंज, पनकी पड़ाव, कानपुर नगर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उदघाटन कल्याणपुर विधानसभा की स्थानीय विधायिका नीलिमा कटियार ने शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र कानपुर के प्रभारी व सहायक निदेशक डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से


महिलाओं व बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया है। इसमे 35 बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमे हर्बल कॉस्मेटिक कैसे बनाये व इससे कैसे उद्यम स्थापित करें इस बारे में इसके विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यख्यान होंगे। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने कहा कि हम सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र व खुश हाल बेटियाँ खुश हाल समाज संस्था के  आभारी हैं जिसने  महिलाओं की  चिंता करके कार्यक्रम किया है जिससे महिलाएं स्वालम्बित हो सके। उन्होंने महिलाओं से कहा कि पूरी लगन से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले और स्वालम्बित बने, कार्यक्रम के अंत में खुशहाल बेटियाँ खुशहाल समाज (रजि संस्था) की संस्थापिका एकता मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में क्षमा त्रिपाठी, पूर्व पार्षद गुडडू अवस्थी, बूथ अध्यक्ष  मनोज त्रिपाठी, डॉ.राम कुमार पाल, रवि सचान, रंजीता आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment