Pages

Thursday, January 23, 2025

एक सैकड़ा किसान दलहनी खेती का प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण

किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

बांदा, के एस दुबे । जिले के लगभग एक सैकड़ा किसानो को चन्द्रशेखर कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर के लिये राकेश बाजपेयी जी,समाजसेवी के नेतृत्व मे किसानों को पद्म उमाशंकर पाण्डेय और विजय कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। इस भ्रमण व प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानो को क्षेत्र मे दलहन की खेती के लिये प्रेरित करना है और उनकी खेतो के साथ साथ उनके परिवारो को

किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अतिथि

आर्थिक रूप से मजबूत आधार बनाकर राष्ट्र की उन्नति मे सहभागी बनाना है। इस दौरान शिवचरण शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि जमालपुर, भजन सिंह, पूर्व प्रधान रामपुर विजय शंकर तिवारी सचिव, राजबहादुर पटेल पूर्व प्रधान दोहतरा, शिवा कान्त तिवारी, गुडडन प्रधान आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment