Pages

Wednesday, January 15, 2025

विवादित जमीन पर बनी कोठरी व पेड़ों से जेसीबी से गिराया

विरोध करने पर दबंगों ने भूस्वामी के साथ गाली-गलौज कर दी धमकी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जमीन न बेंचने की खुन्नस में दबंगो ने विवादित जमीन पर बनी कोठरी और पेड़ों को जेसीबी से गिरा दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने भू-स्वामी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी जेसीबी लेकर भाग गए। मामले में पुलिस ने पांच नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हथगाम थाना क्षेत्र के अहिंदा निवासी महेश द्विवेदी ने बताया कि गांव किनारे उनकी जमीन है। जिस पर खेतों में पानी लगाने के लिए नलकूप बना है। सोमवार की रात गांव के अजय विश्वकर्मा, राधेलाल निवासी अल्लीपुर बहेरा, हिमांशू निवासी त्योंजा, पिंटू गुप्ता, कुलदीप साहू निवासी पलिया बुजुर्ग अपने 12 अज्ञात साथियों के साथ जेसीबी से नलकूप की कोठरी,

विवादित जमीन पर दबंगों द्वारा गिराई गई कोठरी व पेड़।

इंजन और जमीन पर लगे हरे पेड़ो को गिरा दिया। जेसीबी की आवाज सुनकर वह लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और लाठी डंडा लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया। पीड़ित ने 112 पर घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी जेसीबी लेकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बावजूद इसके आरोपी जमीन पर कब्ज़ा करना चाहते है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि चार पांच माह पहले आरोपी अजय विश्वकर्मा ने उनके भाइयों से जमीन बेंचने के लिए बोला था लेकिन सब लोगो ने जमीन बेंचने से मना कर दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्यवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment