अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट धाम व सतना जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई व नई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं यहां सतना जिले और चित्रकूट धाम के विकास के उद्देश्य से आया हूं। हमने विकास कार्यों को लेकर बैठक की है और हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इस पर गहन चर्चा की गई है। मुझे विश्वास है कि हमारा चित्रकूट धाम भी अयोध्या की तरह विकसित होगा और इसके सकारात्मक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत करती राज्य मंत्री प्रतिमा |
परिणाम सामने आएंगे। हम प्रार्थना करते हैं कि यह महाकुंभ अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करे। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। “ मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि चित्रकूट धाम एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी है, जिसे समृद्ध सांस्कृतिक पहचान देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment