आदर्श व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने शहर के बाजार की बंदी को लेकर जारी की गई सूची की जानकारी मिलते ही आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। शहर में पूर्व की भांति बाजार बंदी का नियम लागू किए जाने की मांग की। आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मुलाकात की। ज्ञापन में कहा गया कि व्यापारी निर्देशों का पालन पूर्णता करेंगे। बताया कि सदर में पांच दिन में बंदी बंट रही है। गुरुवार को पूर्णता बंदी, शुक्रवार को स्क्रैप वालों की बंदी, सोमवार को आटा चक्की व स्पेलर की बंदी, मंगलवार को बार्बर बंदी व रविवार
डीएम को ज्ञापन सौंपते आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी। |
को सदर अस्पताल से पटेल नगर तक की बंदी शामिल है। अगर नए निर्देश के अनुसार रविवार को लागू की जाती है तो व्यापारीगण को अहित होगा और व्यापार में भारी क्षति होगी और आज तक शहर में जितने मॉल इत्यादि खुले हैं उनकी बंदी सुनिश्चित नहीं की गई है जिसके खुदरा व्यापारियों के साथ भेदभाव हो रहा है। मॉल सप्ताह भर खुलने से व्यापारियों को काफी आर्थिक क्षति भी होती है। रविवार की नई बंदी लागू की जाती है तो व्यापारियों को अपने परिवार को चलाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। मांग किया कि सदर से एक समान व्यवस्था पूर्ण की भांति लागू की जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम, जिला अध्यक्ष अभिनव यादव, जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी, जिला कोषाध्यक्ष अमित सोनी, जिला उपाध्यक्ष अभय गुप्ता, बबलू सोनी, मो. आसिफ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment