Pages

Monday, January 13, 2025

सहकार भारती के संस्थापक सदस्य कन्हैयालाल टोंकसे हमारे प्रेरणास्रोत: डॉ० संदीप सरावगी

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

सहकार भारती के 47वें स्थापना दिवस पर संस्थापक सदस्य कन्हैया लाल टोकसे को डॉ० संदीप सरावगी ने किया सम्मानित

झाँसी। सहकार भारती के 47वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ० संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश का समिति सदस्य प्रवीण भार्गव की अध्यक्षता में सहकार भारती के संस्थापक सदस्य आदरणीय कन्हैयालाल टोकसे के घर जाकर सहकार भारती का स्थापना दिवस मनाया एवं कन्हैया लाल टोकसे को फूलमाला, श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही संध्या टोकसे पूर्व प्रदेश पदाधिकारी सहकार भारती को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कन्हैया लाल जी ने कहा कि सहकार भारती के द्वारा गरीबों के उत्थान एवं सहकारिता के माध्यम से देश को स्वाबलंबी बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के पुराने समय को याद करते हुए बताया कि उन्होंने


कैसे लोगों में सहकारिता की भावना जगाई एवं झांसी में रेल्वे के 200 से अधिक परिवारों की आवासीय सोसायटी बनाकर उनको रहने के लिए स्वयं का घर दिलाया। उन्होंने सहकार भारती के द्वारा किये जा रहे देशव्यापी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि आज स्थापना दिवस पर हम सभी सहकार बंधुओं को कन्हैयालाल टोंकसे जी से उनके द्वारा किए गए सहकारिता के कार्यों का अनुकरण प्रेरणा लेते हुए सहकारिता की दिशा में आगे बढ़ाना चाहिये। हम सहकार भारती के माध्यम से विगत कई वर्षों से असहाय वर्ग को रोजगार परक बनाने का कार्य कर रहे हैं। समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को सहकार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में समझाया जाता है जिससे लगातार लोगों में रुचि जागृत हो रही है। प्रवीण भार्गव प्रदेशषकार्य समिति सदस्य ने स्थापना दिवस के मौके पर सहकार भारती के द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सहकार भारती के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल द्वारा एवं आभार महानगर अध्यक्ष उदय सोनी के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की पूर्व महिला पदाधिकारी संध्या टॉकसे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारदा शंकर सिंह, संगठन प्रमुख आर के सोनी, सहकार भारती के सदस्य राम लखन तिवारी, संदीप नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment