Pages

Tuesday, January 7, 2025

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अंतर्राज्यीय बैरियर पर की जा रही चेकिंग

वाहनों की ली जा रही है तलाशी, कागजात किए जा रहे चेक करने बैरियरों 

बांदा, के एस दुबे । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यूपी और एमपी से लगे बैरियरों पर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान वाहनों की सघन तलाशी के साथ ही कागजात भी चेक किए जा रहे हैं। ताकि आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की समस्या का सामाना न करना पड़े। जनपद के पांच थानों मटौंध, गिरवां, नरैनी, फतेहगंज और कालिंजर सीमा से लगे बैरियरों पर चेकिंग का आदेश पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने दिया था। इसके मद्देनजर विशेष चेकिंग की जा रही है। 

यूपी-एमपी बैरियर पर वाहन चेकिंग करते पुलिस कर्मी।

आगामी गणतंत्र दिवस समारोह एवं महाकुम्भ के दृष्टिगत श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर व पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है। जनपद के पांच थाने मटौंध, गिरवां, नरैनी, फतेहगंज तथा कालिंजर मप्र की सीमा से लगे हुए हैं, इन क्षेत्रों में अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देशित किया है कि चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये। 


No comments:

Post a Comment