Pages

Monday, January 20, 2025

कभी पंडित गोपीनाथ के घर आए थे आजादी के नायक सुभाष

1941में क्रांतिकारियों के साथ बैठक कर, कूच कर गए थे कोलकाता

बांदा, के0एस0दुबे - आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने बांदा आकर  अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की रणनीति बनाई थी बांदा के  बशिंदों के साथ वह यहां शहर के अवस्थी  नाले के किनारे स्थित क्रांतिकारी पंडित गोपीनाथ दनादन जी के निवास पर गुप्त तरीके से 1941 में आए और क्रांतिकारियों के साथ बैठक की आजादी के  दीवानों को कुछ नसीहत  देकर कोलकाता के लिए कूंच कर गए 1941 में अंग्रेजों के खिलाफ बांदा में भी बगावत शुरू हो गई थी इसी बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यहां गुपचुप ढंग से आमद हुई निमानी किनारे स्थित प्रागी  मंदिर में वह दो दिन एक रात आजादी के दीवानों और  क्रांतिकारियों  से मुलाकात की और बैठक करके स्वतंत्रता

संग्राम की रणनीति बनाई नेताजी से मंदिर में मिलने वालों में बांदा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गोपीनाथ दनादन, रुद्रदेव शर्मा, महादेव भाई उल्फत विश्वकर्मा मन्नू लाल अवस्थी के भाई ईश्वरी प्रसाद प्रमुख रूप से थे जिनको शास्त्र प्रशिक्षण भी प्रागी मंदिर में नेताजी द्वारा दिया गया 5 जुलाई1942 को आजाद हिंद फौज का गठन हुआ महिला दल की नायब कमांडर  बांदा की बहादुर बेटी और आजादी की दीवानी सुशीला देवी छावनी बांदा थी उन्होंने भी शस्त्र प्रशिक्षण हासिल किया था इस बात की जानकारी क्रांतिकारी दनादन जी के उत्तराधिकारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment