मैटरनिटी कंसलटेंट को कारण बताओ नोटिस जारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यप्रगति की समीक्षा की गई व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देश जारी किए। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के गोल्डन कार्ड डेटा की जांच की व निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम, रामघाट व परिक्रमा मार्ग के बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाएं। सिजेरियन व अन्य प्रसव सेवाओं में सुधार के लिए जिला अस्पताल, सीएचसी, व पीएचसी में सिजेरियन प्रसव को अनिवार्य बनाने और अनावश्यक रेफर से बचने पर जोर दिया। जन चैपालों में स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच व अल्ट्रासाउंड डेटा पर भी जोर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता व लॉजिस्टिक्स में सुधार के निर्देश देते हुए
स्वास्थ्य समिति की बैठक लेते डीएम |
कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं अगले महीने तक पूरी होनी चाहिए। सैम व मैम बच्चों की नियमित पहचान कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने व बाल विकास परियोजना अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। बैठक में एनसीपीएस की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मैटरनिटी कंसलटेंट को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, नेशनल एंबुलेंस, और ई-संजीवनी पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी विभाग अपने कार्य डेटा के साथ उपस्थित हों। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment