निज निवास में आयोजित हुई शोकसभा, सदर विधायक भी पहुंचे
बांदा, के एस दुबे । समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में वंचितों के लिए अपना योगदान देने वाले प्रदीप निगम लाला को श्रद्धांजलि दी गई शोकसभा का आयोजन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्मशांति की प्रार्थना की। इसमें परिवार के लोगों के साथ ही समाज के गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की। सेवा भाव की राजनीति करने वाले प्रदीप निगम लाला 1986-87 छात्र संघ के अध्यक्ष बने और शैक्षिक वातावरण का सुधार किया। युवाओं के प्रेरणा स्रोत विवेकानंद की आदमकद मूर्ति की स्थापना की, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय सदस्य रहे। इसके साथ ही
शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग |
एनएसयूआई के प्रदेश संगठन मंत्री रहे। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे व समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष भी रहे। खिलाड़ियों के बीच भी उनकी पहचान बास्केटबॉल के कोच के रूप में रही। बाल्मिक समाज की गरीब कन्याओं के विवाह में प्रतिवर्ष विशेष योगदान के लिए वह पहचाने जाते रहे। 24 दिसम्बर को उनका निधन हो गया। सोमवार को उनके निज निवास में शोक सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर चित्रकूट शक्तिपीठ के डॉ रामनारायण त्रिपाठी, सुरेंद्र पाठक, विधायक प्रकाश द्विवेदी, अशोक सिंह गौर, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी, पंकज, नीरज निगम, शीलू बोस, शिवपूजन गुप्ता, योग गुरु प्रकाश साहू, विजय निगम, अमितेंद्र श्रीवास्तव, अमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति सहित गायत्री परिवार के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment