Pages

Sunday, January 5, 2025

निशुल्क शिविर में पहुंचकर मरीजों ने कराया उपचार

निशुल्क दवा का वितरण हुआ, चिकित्सीय सलाह दी गई

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया

बांदा, के एस दुबे । शहर के बाबा तालाब राजा साहब की बगिया में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य व दंत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे एक सैकड़ा से अधिक मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपचार किया और चिकित्सीय सलाह दी। इसके साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। यह शिविर स्वर्गीय राकेश यादव नाना जी के जन्म दिवस पर आयोजित किया गया। इसमें 14 डॉक्टर ने मरीजों का परीक्षण किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक युवराज सिंह ने किया। इस दौरान डॉक्टर टी आर सरसैया, डॉक्टर भूपेन्द्र ,डॉक्टर संगीता सिंह ,डॉक्टर अनिता, डा अरविंद झा, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता, डा. एसपी सिंह, डॉक्टर ऋषिका सिंह, डॉक्टर रीमा

शिविर में मरीजों का उपचार करते चिकित्सक

आर्या डॉक्टर मनोज कुमार डॉ. देव, डॉक्टर पंकज पटेल आदि, ने मरीजों का परीक्षण किया। डॉक्टर रिशिका सिंह ने मुख रोगों से बचाव के उपाय बताए। बा्सिंग की सही तकनीकी बताई और नमक पानी का कुल्ला करने की सलाह दी, आयोजन मिंटू यादव बाबा तालाब द्वारा किया गया। इस मौके पर रघुराज सिंह यादव पुत्र योगी, राकेश सिंह यादव नाना जी के ज़न्म दिन में आयोजित शिविर में मौजूद रहे। इस दौरान रामभरत सिंह तोमर, भुवनेश्वर, मोहन, सुशील यादव, राजकुमार गुप्ता, हुकुमचंद ,अमर यादव ,जेके यादव, रामेंद्र शर्मा, मनोज जैन, लाखन सिंह, सादी जमा, रजोल मिश्रा, दादू अवस्थी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment